Breaking News

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर

आई फ्लू को चुटकियों में खत्म कर सकते है आप,करे ये काम बस

दिल्ली एनसीआर के लिए कहर बन रहा है आई फ्लू

लगभग 15 दिन से दिल्ली एनसीआर में आंखों का रोग बहुत तेजी से फैल रहा है लोगों की आंखें लाल होती हैं और पानी आना शुरू होता है धीरे-धीरे आंखों का जो स्वरूप है वह चेंज होने लगता है, लोग हैरान रह जाते हैं कि आखिर यह आखों में रोग इतना तेजी से कैसे फैल रहा है।

कैसे शुरू हुआ आई फ्लू 

तेज बारिश और बाढ़ के कारण बिगड़े हुए हालातों के चलते आई फ्लू का खतरा बढ़ा हुआ है बीमारी से बचने के लिए लोग अलग-अलग तरीके और टिप्स आजमा रहे हैं इसमें सबसे काम करने वाली जो चीज है वह काल आंखों पर काला चश्मा लगाना है । डॉक्टर बताते हैं कि आई फ्लू से बचने के लिए काला चश्मा इस्तेमाल करना कहीं ना कहीं सही माना जाता है ।

क्या आई फ्लू को रोक सकता है काला चश्मा।

लोग कह रहे हैं कि अगर काला चश्मा आप लगाते हैं तो आई फ्लू बढ़ने वाला नहीं है इस पर डॉक्टरों की क्या राय है हम आपको बताते हैं दिल्ली के सफदरगंज हॉस्पिटल के डॉक्टर जुगल किशोर कहते हैं कि । काला चश्मा इस बीमारी को फैलने से नहीं रोक सकता. हां इसके फायदे कुछ जरूर हैं फायदा यह है कि यह दूसरों को कुछ फायदा दे सकता है डॉक्टर जुगल किशोर कहते हैं कि अगर आपकी आंखें संक्रमित है और आपको कहीं बाहर निकलना पड़ रहा है .तो आप चश्मा लगाकर निकलिए चश्मा आपके आंखों को बचाने का काम जरूर करता है, आगे डॉक्टर कहते हैं कि काला चश्मा लगा सकते हैं पर इस पर बिल्कुल विश्वास ना करें । कि यह चश्मा बीमारी को टाल सकता है या बीमारी को रोक सकता है यह बीमारी सिर्फ और सिर्फ छूने से फैल रही है । इसके बचाव के लिए आपको समय-समय पर हाथ धोते रहना है और साफ सफाई का विशेष ध्यान देना है ताकि आप इस बीमारी को रोक सके।

आई फ्लू से कैसे बचें।

आंखों के इस संक्रमण से बचने के लिए एक ही उपाय है आपके पास वह है साफ-सफाई इसका खास ध्यान रखना है बार बार हाथ धोने की आदत डालनी है आपको।

अगर किसी संक्रमित व्यक्ति से मजबूरी में आपका संपर्क करना पड़ रहा है तो इसके बाद आप अपने हाथों को सैनिटाइज करें और साफ करें।

अपनी आंखों को ठंडे पानी से धोएं और डॉक्टर की सलाह पर ही आंखों में दवा का इस्तेमाल करें।
  



Credit_Rural Bharat News Network Team

No comments