Breaking News

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर

Gonda आखिर भरे मंच पर क्यों रोने लगे बृजभूषण सिंह,बोले जिसने मरना सीख लिया उसको जीने का अधिकार

 गोंडा न्यूज़: बृजभूषण शरण सिंह

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष भाजपा के अल्पसंख्यक वैभव भूषण शरण सिंह शनिवार को तरबगंज के बिपिन बिहारी शरण सिंह कॉलेज में संत का भजन, गाना, सुनकर रो पड़े। मंच पर ही मौजूद उनके पुत्र भूपेन्द्र भूषण सिंह फफक फफ कर रोने लगे, ये सभी देखने वाले लोग हैरान हो गए।

मंच पर मौजूद जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य ने फिल्म सुहाग कस गीत गाया। कहा कि मुस्कुराहट के दिन हैं ना भरो, खुश रहो हर खुशी के लिए, हमारे लिए दो आशीर्वाद छोड़ दो।


क्यूँ उदासी की तस्वीर बन करदे, गम उठाओ दुनिया में हम तो पड़े। मुस्कुराने के दिन है न आहें भरो, मेरे होने न खुद को परेशान करो। ये डूबा हुआ मासूम रोना लागे। आंसुओं को पूछने के बाद उन्हें पानी पिया और संतों का आराम मिला। बच्चों को निशाना बनाते हुए न्यूनतम ने कहा कि जिसने मरना सीखा, उसी को जीने का अधिकार मिला।

साथ ही यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में विज्ञापन और इंटरमीडियट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में 2200 मेधावियों को मेडल, अंगवस्त्र और लेटर सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया, इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और किसानों को भी सम्मानित किया गया।

न्यूड ने मेधावियों की आखरी किताब में कहा कि आज बड़ी संख्या में युवा एसोसिएशन, पीसीएस के एग्जाम में नशा हो रहा है, मैं उन्हें बधाई देता हूं।

न्यूड ने कहा कि सफल युवाओं से मेरी अपेक्षा है कि प्रतिभा सम्मान के कार्यक्रम में वह समय का हिस्सा बनें। और अपने विचार साझा करने के साथ ही अनुजों का मार्गदर्शन करें। विद्यार्थी अपना धर्म निभाते हैं, मैं वचन देता हूं कि सभी शास्त्र उपदेश की कोशिश करेंगे।

लक्ष्य निर्धारित करके विद्यार्थी जीवन धर्म का पालन करें। संतों ने युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के लिए जुटने का आहवान किया। महंत चिन्मयानंद, एमएलसी अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह, ब्लाक प्रमुख् मनोज पांडेय उपस्थित रहे।

सांसद बृजभूषण शरण सिंह के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही आया वायरल हो गया है। बीजेपी के सांसद बृजभूषण सिंह पिछले कई महीनों से विवादों का सामना कर रहे हैं और विवादों का सामना करते करते हो कहीं ना कहीं परेशान नजर आते थे।  जिसके बाद आज जब संत के साथ मंच पर थे और उन्होंने गाना सुना तो इतना भावुक हो गए की रोने लगे।।

      Credit by _Rural bharat news Team


No comments