Breaking News

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर

सीमा हैदर और सचिन का लव स्टोरी Seema Haider and Sachin's love story

तेरे इश्क की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले ।

कहते हैं ना कि जब किसी को किसी से प्यार होता है, तो ये परवाह नहीं होता कि लोग क्या कहेंगे मेरा क्या होगा इसकी कोई परवाह नहीं होती है, यह कहानी है पाकिस्तान की एक लड़की का जिसका नाम था सीमा हैदर, सीमा हैदर खाली समय में पब्जी खेला करती थी,और पब्जी खेलते खेलते उन्हें कब एक इंडियन लड़के से प्यार हो गया यह पता नहीं चला पाया,
प्यार पब्जी से आगे बढ़ा और फोन पर बातें शुरू हो फोन पर बातें करते करते जान पहचान हुई और सारी चीजें होते-होते इश्क का भूत इस कदर पाकिस्तानी लड़की पर चढ़ा, कि वह हिंदुस्तान आने के लिए तैयारी करने लगी पर गजब की बात यह है की वो लड़की सिर्फ अकेली नहीं थी, बल्कि उसके चार बच्चे थे और उसके पति सऊदी में रहते थे, सीमा हैदर जिस लड़के से प्यार करती थी, वह लड़का उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव का था लड़के का नाम सचिन मीणा था, 
सीमा हैदर और सचिन ने मानो यह तय कर लिया था कि अब हमें अलग-अलग नहीं रहना है ,बल्कि हर मुश्किलों का सामना करके साथ में रहना और सीमा हैदर अपने 4 बच्चों को लेकर  हिन्दुस्तान के निकल पड़ी पाकिस्तान से घूमते फिरते कई देश की यात्रा करते 
सीमा इंडिया में प्रवेश करती हैं, सीमा हैदर जब इंडिया में पहुंचती है लोगों को जानकारी होती है ,तब लोग सन्नाटा रह जाते हैं यह सोच कर कि आखिर एक अकेली लड़की 4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से हिंदुस्तान कैसे आ गई। भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं है ,इसलिए पाकिस्तान से भारत आने में बहुत मुश्किलें होती हैं लेकिन इन मुश्किलों की दीवारों को तोड़ते हुए सीमा हैदर अपने बच्चों को लेकर हिंदुस्तान में दाखिल हो जाती है, देश की राजधानी से महज 50 किलोमीटर दूर ग्रेटर नोएडा में सीमा हैदर अपने बच्चों को लेकर पहुंच जाती है ,

गांव का नाम रबूपुरा है, रबूपुरा पहले एक सामान्य गांव था लेकिन आज शायद रबूपुरा गांव को और सीमा हैदर और सचिन के वजह से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जान चुकी है, जब लोगों को पता चला, तो आम जनता और मीडिया की लंबी लाइन लग जाती है, एक के बाद एक एक के बाद एक लगातार इंटरव्यू होते हैं ,और इंटरव्यू में मीडिया सीमा से जानना चाहती है ,कि आखिर आप अपने 4 बच्चों को लेकर यहां कैसे आ गए, सबसे गजब की बात यह है कि सीमा हैदर बताती है कि वह मात्र पांचवी पास है ,और सीमा हैदर को शुद्ध हिंदी इंग्लिश पाकिस्तानी जैसे कई भाषाओं का जानकारी है ,इसको लेकर अब सीमा हैदर के ऊपर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं ।
कि कहीं ऐसा तो नहीं कि सीमा भारत में आकर कोई बड़ा साजिश रच रही है, 
हालांकि सीमा हैदर जब ग्रेटर नोएडा आई थी तो पुलिस ने सीमा हैदर और उनके प्रेमी सचिन को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में दोनों को बेल मिल गई और बेल मिलने के बाद कोर्ट ने कहा कि सीमा हैदर और सचिन देश छोड़कर कहीं भी बाहर नहीं जा सकते है।जिसके बाद सीमा हैदर और सचिन दोनों ने गांव में आकर के शादी रचाई, सीमा ने अपना मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपनाया और धर्म अपनाने के बाद सचिन के साथ में अपने 4 बच्चों को लेकर सीमा रह रही है,

 लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस सीमा और सचिन पर नजर रख रही है कि कहीं सीमा कोई खुफिया एजेंट तो नहीं है, बीच में खबर आई थी कि सीमा हैदर और सचिन लगभग 36 घंटों से गायब है जिसके बाद पुलिस ने अपना बयान जारी किया पुलिस ने बताया यह सारी चीजें अफवाह है, सीमा हैदर और सचिन दोनों रबूपुरा में हैं और वह कहीं बाहर नहीं जा सकते हैं पुलिस उनकी निगरानी कर रही है।

No comments