बच्चो की तस्करी में यूपी सबसे आगे,नई रिपोर्ट के आंकड़े देख कर चौंक जाएंगे आप
यूपी में बच्चों की तस्करी की एक भयानक सच्चाई सामने आई है देश में सबसे ज्यादा बच्चों की तस्करी यूपी में हो रही है यूपी के बाद बिहार आंध्र प्रदेश में बच्चों की तस्करी हो रही है दिल्ली में भी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
रविवार को विश्व मानव तस्करी निरोधक दिवस के मौके पर जारी किए गए आंकड़ों की माने तो जो देश में बाल तस्करी की चिंताजनक स्थिति है वह बयां करती है रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश बिहार और आंध्रप्रदेश तीन ऐसे सिर से राज हैं जहां 2016 से 2022 के बीच बच्चों की सबसे ज्यादा तस्करी की गई है रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोविड-19 से पहले के मुकाबले महामारी के बाद बच्चों की तस्करी के मामले में 68 फ़ीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है जिला बार देखे तो बाल तस्करी में सबसे ऊपर जयपुर शहर है जबकि सूची के अन्य शीर्ष स्थान पर राजधानी दिल्ली के इलाके भी शामिल है।
एक गैर सरकारी संगठन एनजीओ के नए अध्याय में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए यह आंकड़े 2016 से 2020 के बीच बच्चों की तस्करी को लेकर जारी किया गया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से पहले के मुकाबले महामारी के बाद के चरण में बाल तस्करी में 68 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है यानी बढ़ोतरी हुई है।
गेम एक्स 24 की टीम ने बाल तस्करी से जुड़े आंकड़े केएससीएफ के सहयोग से जुटाए हैं यह अध्ययन 2016 से 2022 के बीच 21 राज्यों के 262 जिलों में किया गया है जो कि बाल तस्करी में मौजूदा चलन और तरीके पर व्यापक जानकारी मुहैया कराता है अध्ययन के मुताबिक इस अवधि के दौरान 18 साल से कम उम्र के कम से कम 13549 बच्चे को बचाया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न राज में बाल तस्करी के मामलों को महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है लेकिन उत्तर प्रदेश में बाल तस्करी के सर्वाधिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है रिपोर्ट के मुताबिक कोविड-19 से पहले 2016 से 19 के बीच दर्ज घटनाएं 267 थी लेकिन महामारी के बाद के चरण 2021 से 22 में बढ़कर के 1241 मामले दर्ज किए गए थे।
ये रिपोर्ट हिंदुस्तान पोर्टल से देख कर लिखा गया है।और इन आंकड़ों का हम पुष्टि नहीं करते हैं।
No comments