Breaking News

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में लापरवाही के कारण धंस गया सड़क और फुटपाथ

 गाजियाबाद स्थित क्रासिंग रिपब्लिक में निर्माणाधीन महागुन मिलेनियम मॉल के पास बारिश के कारण रविवार दोपहर सड़क और फुटपाथ धंस गया। निर्माणाधीन मॉल के पास करीब 50 फीट गहरे गड्ढे में बारिश का पानी भर गया है। इसकी वजह से गोल चक्कर से ग्लास गेट की तरफ आने वाली सड़क व फुटपाथ निर्माणाधीन माल के सामने धंस गया। स्थानीय लोगों ने बताया की लापरवाही के कारण ये सब हुआ है,

क्योंकि निर्माणाधीन इमारत के मालिक को पता होना चाहिए की बारिश का महीना आने वाला है,लेकिन इसे अनदेखा किया है जिसका परिणाम ये निकल रहा है, यो सड़क धंसी हुई है उसके कुछ ही दूरी पर एक बड़ी बिल्डिंग बनी हुई है,जो 20 मंजिल से भी ऊंची बनी हुई है,रोड का हालत देख कर वहा के लोग परेशान हैं की अगर बारिश कही बंद न हुई तो शायद आसपास बनी बिल्डिगो को कही दिक्कत न हो जाए

हालाकि स्थानीय लोगो के सूचना पर पुलिस पहुंच गई,और एहतियात बरतने हुए उस इलाके का आवागमन बंद करा दिया, और मोटर के मदद से पानी निकालना शुरू कर दिया गया, और आला अधिकारियों को जानकारी दी गई,जीडीए के ओएसडी सुशील चौबे ने बताया कि गड्ढे से पानी निकाला जा रहा है, इसके बाद फुटपाथ और धंसी सड़कों को सही कराया जाएगा

No comments