एक बार फिर उत्तर प्रदेश से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने दलित समुदाय की एक महिला के साथ बलात्कार और उसका जब ना धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि। वह 3 साल पहले आरोपी खालीद चौधरी के संपर्क में सोशल मीडिया के माध्यम से आई थी,
महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया है कि आरोपी ने पहले अपना नाम बदलकर अपना नाम दीपक बताया था. वह महिला पर धर्म परिवर्तन करने और गौ मांस खाने की दबाव बनाता था। आरोपी ने महिला को गर्भ गिराने का भी दबाव बनाया था। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने विजय नगर थाना गाजियाबाद में एफ आई आर दर्ज की है , और जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है पुलिस ने पीड़िता को आश्वासन देते हुए बताया है कि इस मामले में जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
No comments