बेटी का कटा गला,घर मैं फैलाया कुत्ते का खून, यूपी में हुआ ऐसा सनसनीखेज
उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं
जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी, पिता ऐसा मास्टरमइंड है कि पुलिस का भी सर घूम जाए, पिता ने अपनी झूठी शान के लिए अपनी ही बेटी की हत्या कर दी, और भाई भाभी और अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करा दिया,
आरोपी पिता ने कुत्ते के बच्चे को घायल करके पूरे घर में खून फैला दिया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके, उत्तर प्रदेश पुलिस से नहीं बच पाया अपराधी पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार,
दरअसल ,पंचदेवरा थाना क्षेत्र के विसौली के बाहर 1 जुलाई को 15 साल की लड़की का खेत में लाश मिली,
उसका गला कटा हुआ था और पेट पर भी धारदार हथियार का निशान पड़ा हुआ था, मामले में नाबालिग के पिता की रिपोर्ट पर भाई पुरन भाभी सविता और चाची का प्रेमी होने का दावे के साथ गांव के ही तेज प्रताप के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज हुआ था,
मामले की जांच के लिए पुलिस टीम का भी गठन किया गया था पुलिस शॉट एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था, पुलिस जांच के दौरान पिता बार-बार अपना बयान बदल रहा था, फिर पुलिस को शक हुआ और पिता को हिरासत में ले लिया, फिर पुलिस के पूछताछ में पिता ने कबूला नामा किया , पिता ने बताया कि हम अफवाहों से परेशान हो गए थे लोग गांव के कह रहे थे ,
कि तुम्हारी बेटी किसी लड़के से बात करती है फोन से, इन सब चीजों से परेशान होकर हम ने ऐसा कदम उठाया |
No comments