अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी लड़की पापा ने रोका तो दर्ज करा दिया केस
उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसमें बेटी नहीं पता पर f.i.r. करा दिया
उत्तर प्रदेश के धार जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी बात करते हो जो उसके पिता ने देखा तो लड़की को मना किया, पिता के मना करने के बाद बेटी को गुस्सा आया ,और बेटी ने थाने में जाकर अपने पिता के खिलाफ लिखित शिकायत में एफ आई आर दर्ज कराया कि, उसके पिता ने उसका शांतिभंग किया है ,और इस मामले में पुलिस ने बेटी के तहरीर पर
एफ आई आर दर्ज कर पुलिस ने पिता को गिरफ्तार कर लिया,पिता पर FIR दर्ज कराने के लिए लड़की का बॉयफ्रेंड भी आया था।
अयोध्या में एक लड़की को अपने सहेली से ऐसा प्यार हुआ कि 19 साल तक लालन-पालन करने वाले पिता के खिलाफ में ही एफ आई आर दर्ज करवा दिया।
लड़की को लोगों ने और अधिकारियों ने खूब समझाया कि अपने पिता पर f.i.r. ना दर्ज कराए लेकिन लड़की थी जो मानने को तैयार नहीं थी आखिरकार पुलिस भी पिता पर f.i.r. करके उसे चालान कर दिया।
इस मामले से हर कोई परेशान और हैरान है
यह अनोखा मामला अयोध्या जिले के रुदौली थाना के जमुनिया मऊ गांव का है। इस गांव की रहने वाली एक लड़की रात में फोन से किसी से बात कर रही थी फिर अचानक उसका पिता उसके पास पहुंचता है और पूछता है बेटी रात में किस से बात कर रही हो।
जब बेटी ने बात करना बंद नहीं किया तो पिता ने ऊंची आवाज में डांटते हुए कहा कि अगर तू कहना नहीं मानी तो ,तेरा फोन रख लूंगा और तेरे आने-जाने पर पाबंदी लगा दूंगा ,और घरवालों से कहूंगा कि तुझ पर नजर रखें। कि तू कहां जाती है किससे बात करती है सारी चीज की जानकारी घरवाले रखी बस बात इतनी हुई और बेटी को गुस्सा आ गया।
फिर उसने अपने मित्र को फोन किया और सुबह ही बुला लिया और मित्र के साथ थाने पहुंच गई।
और थाने पर एक नहीं बल्कि अनेक धारा में एफ आई आर दर्ज करने की मांग करने लगे उसने कहा मेरे पिता मुझे मारते हैं पीटते हैं प्रताड़ित करते हैं और मेरी शांति भंग करते हैं।
इस बेटी के कार्य को देखकर हर कोई परेशान है
कि आखिर क्या कलयुग में ऐसा जमाना आ गया कि जो एक बेटी ही जा करके अपने पिता पर एफ आई आर दर्ज करवा दो।
यह मामला जिस इंसान के कानों तक पहुंचता है हर कोई हैरान हो जाता है कि क्या ऐसा हो सकता है।।
No comments