Breaking News

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर

बृजभूषण शरण सिंह ने दिखाई अपनी दबंगई, महिला पत्रकार से किया बदतमीजी

ब्रजभूषण सिंह ने महिला पत्रकार से किया बदतमीजी पत्रकार के सवाल से तीलमिलाएं सियासी पहलवान ने कार के दरवाजे से तोड़ दिया पत्रकार की माइक,

 भाजपा के सांसद भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण सिंह अक्सर चर्चा के विषय बने रहते हैं ,कभी बयानों को लेकर के तो कभी आरोपों को लेकर के,दिल्ली पुलिस का रिपोर्ट आने के बाद चर्चा होने लगी कि आखिर बृजभूषण शरण सिंह पर कानूनी कार्रवाई कब होगी।

बृजभूषण शरण सिंह को एक दबंग सांसद भी माना जाता लेकिन कहते हैं ना, जब समय खराब होता है तो ऊंट पर बैठे लोगों को भी कुत्ता काट लिया करता है, उसी तरीके से लग रहा है कि शायद बृजभूषण शरण सिंह के भाग्य का शनि है वह आजकल कुछ ज्यादा ही प्रबल हो रहा है। और बृजभूषण शरण सिंह ने अपना आपा खोते हुए एक महिला पत्रकार को पहले डांटा और उसके बाद जब उसने गाड़ी में बैठने के बाद बृजभूषण शरण सिंह से पूछना चाहा तो बृजभूषण शरण सिंह ने तेजी के साथ दरवाजा बंद कर दिया। शुक्रिया हुआ कि महिला ने पहले ही ।अपना हाथ दरवाजे से बाहर निकाल लिया और माइक नहीं निकली और सारा गुस्सा जो था ।वह मीडिया के माइक पर ही बृजभूषण शरण सिंह का निकल गया,

दिल्ली पुलिस ने क्या कुछ बताया अपने चार्जशीट में

सोमवार को इंडियन एक्सप्रेस ने एक खबर छापी जिसमें बताया गया कि दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जो चार्जशीट है वह 13 तारीख को ही दाखिल कर दिया है, जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल किया है, उसमें यौन उत्पीड़न की बात की ही गई है। उसमें पीछा करने और छेड़छाड़ जैसे भी चीजें सामने आई है 

महिला पत्रकार ने पूछा था आप इस्तीफा कब देंगे 

और फिर इसी बात पर बृजभूषण शरण सिंह का जो दिमाग है वह गर्म हो गया और ब्रजभूषण शरण सिंह ने डांट लगाते हुए पूछा क्यों दूं इस्तीफा।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार बताया गया है कि जब ब्रजभूषण सिंह दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे जब महिला पत्रकार ने उनसे सवाल किए थे उससे कुछ ही समय पहले बृजभूषण शरण सिंह से कुछ तीखे सवाल किए गए थे जिसको लेकर बृजभूषण शरण सिंह का मूड जो है वो आफ था,इसका गुस्सा पत्रकार पर निकल गया।।


No comments