Breaking News

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर

छह लाख अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी दी गयी है योगी आदित्यनाथ जी

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिशन रोजगार के तहत  युवाओं को 

निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया से रोजगार का अवसर मिल रहा है।सरकार अपने ही नागरिकों से शासन की योजनाओं का लाभ देने में भेदभाव किसी पाप से कम नहीं है।सरकार चयन प्रक्रिया मे निष्पक्षता और पारदर्शिता से कार्य कर रही है।जो चुनौती से घबड़ा जाए वह कुछ नहीं कर सकता। चुनौती है तो मुकालबा करना चाहिए आगे बढ़ना चाहिए  यही प्रतिभा है।उन्होंने कहा कि छह वर्ष मे सरकारी क्षेत्र मे छह लाख अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी दी गयी है।

नगर निकाय चुनाव में कोई हिंसा नहीं।बूथ कैप्चरिंग नहीं।चुनाव का एक स्टैंडर्ड यूपी ने तय किया।पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव मे क्या हो रहा है सबके सामने है।मतदान के दौरान हिंसा, मतगणना मे भी हिंसा। लोगों की मौते हुईं।जो लोग लोकतंत्र की दुहाई दे रहे वही लोग लोकतंत्र मे हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं।यूपी में भी पहले चुनाव में हिंसा का आलम रहता था।लेकिन अब चुनाव में हिंसा करने का कोई दुस्साहस नहीं कर सकता।यह उनकी सरकार निष्पक्ष कार्यप्रणाली का असर है।

चयनित अभ्यर्थी तय करें कि ऐसा कोई व्यवहार न करें जो खुद उन्हे अच्छा नहीं लगे।फाइलों को समय से निस्तारित करें।रोजगार का माहौल बनाया।सरकारी और निजी क्षेत्रों मे युवाओं को रोजगार के अवसर बढ़ाए गए।इसका ही असर है कि अब रोजगार का प्रतिशत जो  पांच साल पहले 19 था वह घटकर अब 4 प्रतिशत रह गया।

भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था का देश तो यूपी भी देश में 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था का प्रदेश बने।हम सबको प्रयास करना होगा।

No comments