Breaking News

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर

केंद्रीय श्रम संगठनों के आवाहन पर आज 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर

 केंद्रीय श्रम संगठनों के आवाहन पर आज 9 अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर

 उप श्रम आयुक्त कार्यालय देवीपाटन मंडल गोंडा के कार्यालय के परिसर में महापड़ाव कर स्कीम वर्कर समन्वय समिति देवीपाटन मंडल गोंडा के पदाधिकारियों द्वारा उप श्रम आयुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा को स्कीम वर्कर समन्वय समिति के मंडल संयोजक दिलीप शुक्ला के नेतृत्व में महापड़ाव कार्यक्रम में शामिल होकर ।

5 सूत्री मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन को संबोधित भेजा गया जिसमें प्रमुख रुप से स्कीम वर्कर आंगनवाड़ी आशा आशा संगिनी रसोईया मनरेगा मेट समूह सखी महिला स्वयं सहायता समूह में कम कर रही।

 अन्य कर्मियों को न्यूनतम वेतन 26 000 हजार

 प्रतिमा वेतन सेवानिवृत्ति पर पेंशन ग्रेच्युटी इपीएफ जैसी सुविधाएं दिया जाए महिला स्वयं सहायता समूह से नियुक्त मनरेगा मेट को 2 बरसों से काम नहीं दिया गया मनरेगा मेट को एक पैसे का भुगतान नहीं हो रहा है समूह सखी अपने मानदेय से वंचित है उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कर्मियों का सार्वजनिक मंचों से कई बार प्रोत्साहन राशि बढ़ाया जो अभी तक पूरी तरह से लागू नहीं है आशा कर्मियों को समय से प्रोत्साहन दिलाने आशा का प्रोत्साहन राशि दोगुना करने हाईकोर्ट के निर्देशानुसार रसोईया का मानदेय 10000 किए जाने सहित सहित आईसीडीएस में बजट बढ़ाए जाने एनएचएम में बजट बढ़ाए जाने एमडीएम में बजट बढ़ाए एन आर एल एम में बजट बढ़ाए जाने 


के मागों को अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संविदा ठेका कर्मचारियों का श्रमिक कार्ड बनवाया था।

 जिस पर सभी को श्रम विभाग का लाभ दिलाया जाए सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जाए इस अवसर पर कामगार कर्मचारी कांग्रेस के नेता श्री शुक्ला प्रसाद शुक्ला समन्वय समिति की मंडल महामंत्री मीनाक्षी खरे जिला मंत्री नीलम श्रीवास्तव उपाध्यक्ष गिरजा देवी संगठन मंत्री राधा देवी ममता तिवारी सुनीता देवी मालती गुड्डा गीता आदि उपस्थित रहे।

No comments