दुधवा नेशनल पार्क के पास सिंचाई विभाग की जमीन को लेकर डेवलप किया जाएगा।
यूपी कैबिनेट बैठक-
दुधवा नेशनल पार्क के पास सिंचाई विभाग की जमीन को लेकर डेवलप किया जाएगा।
• UP राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को मिली मंजूरी। UP राज्य शिक्षा सेवा चयन आयोग में 1 अध्यक्ष और 12 सदस्य होंगे।
• UP कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अधिनियम में संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लगी।• घाटे में चल रहे 10 राही पर्यटक गृहों को PPP मोड़ पर संचालित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी। ये 62 वर्ष के लिए लीज पर दिए जाएंगे।
• सोनौली, बटेश्वर , गोकुल गांव, कालिंजर, मथुरा, राधाकुंड, सांडी झील हरदोई, नीमसार, देवगढ़, भदोही PPP मोड़ पर होंगे संचालित।
• 75% से अधिक क्षतिग्रस्त हैरिटेज बिल्डिंग 90 वर्ष की लीज पर देने के प्रस्ताव पर मुहर लगी।
• भू, जल और वायु आधारित स्पोर्ट्स शुरू कराए जाएंगे।
• पूर्व सैनिकों को समाहित करने के लिए पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड और पर्यटन विभाग के बीच होगा MoU।
• हर जिले में एक निजी विश्वविद्यालय और मंडल में एक सरकारी विश्वविद्यालय का लक्ष्य है।
• UP में 5 निजी विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़े प्रस्ताव को मिली मंजूरी।
• केंद्र के भारतीय तारमार्ग अधिनियम को अंगीकार किये जाने के प्रस्ताव को भी मिली मंजूरी।
एतिहासिक किले बनेंगे हेरिटेज होटल, 90 साल की लीज पर निजी क्षेत्र को दिए जाएंगे।
No comments