बेटे ने किया था पिता की हत्या दांत के निशान से कातिल तक पहुंच गई पुलिस
बेटे नहीं कर डाली पिता की हत्या और पुलिस ने फिर किया खुलासा
कहते हैं ना कि जुर्म करने वाला कितना ही चतुर क्यों ना हो वह कोई ना कोई सुराग छोड़ जाता है , और उसी सुराग को पुलिस ने अपना निशाना बनाया और हत्यारे को कर लिया गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक चौका देने वाला मामला सामने आया एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी और फिर फिल्मी स्टाइल में सारे सबूत को मिटा कर खुद बचकर निकलना चाहता था, लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस की चाल से हत्यारा बच नहीं पाया, कातिल बेटे के दांत के निशान से पुलिस उस तक पहुंच गए और बेटे को दांत के निशान के बदौलत गिरफ्तार कर लिया,
पिता की हत्या करने के पीछे बेटे की मनसा से पैसों की थी पैसों के लालच में आकर बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी थी. आरोपी राजू दारु का बहुत बड़ा शौकीन है, और हत्यारे तक पहुंचने के लिए पुलिस ने गुजरात के एक लाइव की मदद ली और पुलिस ने परिवार के द दांत के निशान जांच के लिए भेज दी
जांच के बाद पता चला कि पिता का हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके उसके बेटे नहीं किया, और पता चलने के बाद फिर क्या था पुलिस ने हत्यारे बेटे राजू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का है।।
No comments