मणिपुर में महिला को नग्न करके सड़को पर दौड़ाया गया,फिर शुरू हुआ बवाल
मणिपुर में हालात काबू होने की बजाय बिगड़ते जा रहे हैं.
.मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर उनके साथ दरिंदगी करते हुए वायरल हुए वीडियो के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी का नाम खुयरूम हेरादास है. पुलिस ने उसे आज सुबह थॉउबल जिले से गिरफ्तार किया है.
हेरादास की उम्र 32 साल है. पुलिस ने उसकी पहचान वायरल हुए वीडियो से की है, जिसमें वह हरी टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहा है. मणिपुर पुलिस के मुताबिक, हेरादास ही इस मामले में मुख्य आरोपी है. वायरल हुए इस वीडियो के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 12 टीमें लगाई गई हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं.
मणिपुर में महिलाओं से हुई दरिंदगी का वायरल हुआ वीडियो चार मई का बताया जा रहा है. इसमें एक समुदाय की दो महिलाओं को दूसरे पक्ष के कुछ लोग निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमा रहे हैं. इस घटना के सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया है. इस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर से दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और पूरी तरह से अमानवीय है. सीएम से बात की, जिन्होंने मुझे बताया कि मामले में अभी जांच चल रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
वहीं कांग्रेस ने इस घटना पर बीजेपी को घेर लिया है. उसका कहना है कि इस घटना के 63 दिन बाद भी अपराधी फरार हैं. स्मृति ईरानी ने इस घटना पर सीएम से बात करने और बयान जारी करने में 76 दिन ले लिए. वहीं विपक्ष की मांग है कि एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बिना देरी के मणिपुर भेजा
No comments