सीमा हैदर पाकिस्तान की एजेंट है seema haidar ने खुद किया खुलासा
सीमा हैदर के चाचा और भाई पाकिस्तानी आर्मी में हैं तो क्या सीमा भी ISI के तरफ से भेजी गई जासूस है,
इस सवाल पर सीमा हैदर ने कहा कि पाकिस्तानी सेना में उनके भाई आसिफ और उनके चाचा गुलाम अकबर के बारे में पुछताछ की।इसका जवाब देते हुए सीमा ने बताया की उनका भाई आसिफ से कोई संपर्क नहीं है। जब 2020 में उसकी सचिन से बातचीत शुरू हुई थी, तब उसके भाई मजदूरी करता थे। बाद में वे पाकिस्तानी फौज में शामिल हुए। चाचा पहले से ही पाक आर्मी में थे।
सीमा हैदर ने नेपाल में अपना पहचान क्यों छुपाया
सीमा ने एटीएस को नेपाल में बिताए गए दिनों के बारे में बताया। पहचान छिपाकर होटल में रहने के आरोप को सीमा ने खारिज कर दिया। उसने जांच एजेंसी को बताया कि वह सभी जगह खुद को सचिन की पत्नी बताती रही। नेपाल में भी उसने अपना नाम नहीं बदला था। उसने नेपाल के होटल संचालकों पर झूठ बोलने का आरोप भी लगाया।
सीमा हैदर ने नेपाल से भारत में एंट्री को लेकर क्या झूठ बोला था
पहले सीमा हैदर यह बताती रही कि उसने महाराजगंज के सुनौली बॉर्डर से एंट्री ली है। हालांकि एटीएस की तफ्तीश में सामने आया कि उसने यूपी के सिद्धार्थनगर बॉर्डर क्रॉस कर अपने चार बच्चों के साथ भारत में एंट्री ली थी। सीमा ने बताया कि वह पढ़ी लिखी नहीं है, इसलिए उसे बॉर्डर के बारे में पता नहीं है। हालांकि सीमा पर पूछताछ के दौरान भी उसने पति के तौर पर उसने सचिन मीणा का नाम लिया और रबुपुरा को अपना घर बताया था।
सीमा हैदर भारत में रहेंगी या फिर पाकिस्तान जाएंगी
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का अब क्या होगा
क्या सीमा हैदर आने वाले दिनों में भी सचिन के साथ ही रहेंगी।सीमा हैदर और सचिन को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों में खूब चर्चा है अब इंतजार है तो जांच एजेंसी के रिपोर्ट का जिसमे नेपाल से कई राज खुलने वाले हैं।और इसी चीज को लेकर सीमा हैदर पर शक और बढ़ गया है।सीमा हैदर को लेकर विदेश मंत्रालय भी एक्टिव हैं।अब लोग ये जानना चाहते हैं की सीमा हैदर को भारत में रक्खा जायेगा या फिर उन्हे पकिस्तान भेज दिया जाएगा।
सीमा हैदर को बस का किराया किसने दिया था
पब्जी गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा के सचिन के संपर्क मे आई सीमा हैदर को लेकर बड़ी खबर आ रही है।सीमा हैदर नेपाल से जिस बस से नोएडा आई थी।उसके टिकट का किराया उसने नहीं दिया था।सीमा का किराया बस में बैठ एक अन्य व्यक्ति ने दिया था।हालाकि वह व्यक्ति कौन था कहा का था इसका जानकारी अभी नही मिल पाई है।
सीमा हैदर पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाहती हैं
सीमा हैदर से जब पूछा गया कि आप इतना रिस्क लेकर भारत कैसे आई, क्या आपको डर नहीं लगा, अगर आप को पाकिस्तान जाना पड़े तो आप क्या करेंगी। सीमा यादव ने कहा कि अगर मुझे पाकिस्तान भेज दिया गया तो मैं मर जाऊंगी, पर मैं अब दोबारा पाकिस्तान नहीं जाऊंगी सचिन को छोड़कर, सीमा हैदर ने यह भी कहा कि अगर मैं अब दोबारा पाकिस्तान लौट कर जाती हूं तो वहां के लोग मुझे मार देंगे क्योंकि मैंने सचिन से शादी की है और मैंने हिंदू धर्म को अपनाया है तो वहां के लोग हमें मार देंगे,
No comments