Pacl का पैसा कब और कैसे मिलेंगे, Pacl News Today पल्स इंडिया को लेकर खुश खबरी
Pacl refund news,pacl ka refund kab milega
Pacl refund news Today,pals refund
का पैसा कब और कैसे मिलेगा इसके बारे में हर कोई हर जगह सर्च करता और ढूंढता रहता है । कि आखिर पल्स के पैसे कब और कैसे मिलेंगे पल्स के पैसे लेने के लिए क्या-क्या करना होगा पल्स के पैसों के लिए ऑनलाइन फॉर्म कहां से भरना होगा । पल्स का वेबसाइट कब खुलेगा ऐसे तमाम सारे सवाल आपके मन में आ रहे होंगे । तो इन्हीं सब सवालों का आज हम इस आर्टिकल में आपको जानकारी देंगे आपको बताएंगे कि आपके जो पल्स के पैसे फंसे हुए हैं ,वह पैसे कब मिलेंगे यानी पल्स का रिफंड कब मिलेगा,
पल्स इंडिया कंपनी में लोगों के जो पैसे हैं वह रिफंड देना शुरू कर दिया है ,आज से लगभग 2 साल पहले पल्स इंडिया कंपनी जब लोगों के पैसे वापस करने शुरू किए थे, तब शुरुआती समय में 5000 से ₹10000 तक की जानकारी मिली थी कि पैसे लोगों के वापस ले जाएंगे बाद में एक फिर दूसरी बार जानकारी मिली कि अब पल्स इंडिया कंपनी के जो पैसे हैं ,वह लोगों को ₹10000 तक दिए जाएंगे कुछ लोगों के पैसे उन्हें वापस मिले और कुछ समय बाद फिर पैसे की धनराशि बढ़ाकर ₹15000 कर दिया गया,फिर यह बताया गया की सेवी के द्वारा आपके पैसे अब ₹15000 तक मिलेंगे, लेकिन 2023 के जनवरी महीने में जब पास का ऑनलाइन आवेदन होना शुरू हुआ।
तब बताया गया कि अब आपके 15 से ₹17000 तक मिलेंगे। अगर आप अपने पैसे वापस चाहते हैं तो आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। यह फॉर्म सेबी के वेबसाइट पर जाकर आपको भरना होगा हमने कुछ डॉक्यूमेंट हैं जो आपको लगाने होंगे डॉक्यूमेंट में आपको बताते हैं कि सबसे पहले आपका आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक अकाउंट के साथ-साथ आपको पॉलिसी का सर्टिफिकेट भी लगाना होगा। फॉर्म भरने के बाद आपके नंबर पर एक वेरिफिकेशन का मैसेज आएगा जो बताएगा कि आपका जो रिफंड है वह अप्रूव हो गया या नहीं या नहीं आपका रिफंड मिलेगा या नहीं मिलेगा।
अगर आपका रिफंड नहीं मिल रहा है तो उसके पीछे कई कारण हो सकते हैं पहला कारण हो सकता है कि आपका फॉर्म भरते समय कोई गलती हो गई है ,जिसके कारण आपका फोन रिजेक्ट कर दिया गया है,दूसरी आपका जो डॉक्यूमेंट है वह डॉक्यूमेंट वर्जिनल नहीं है डॉक्यूमेंट सही नहीं है ,इस वजह से आपका फॉर्म जो है वह रिजेक्ट किया गया है, अगर आपके मोबाइल नंबर पर ऐसा कोई मैसेज आता है तो आप दोबारा फॉर्म भर सकते हैं अगर मैसेज कोई नहीं आता और 3 महीने तक आपका पैसा आपके अकाउंट में नहीं आता है तो फिर सेबी का वेबसाइट दोबारा से शुरू होने पर आप दोबारा से फॉर्म भर सकते हैं, पल्स के बारे में अगर आपको अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ सकते हैं,Rural Bharat News पर जा करके आप वीडियो को देख सकते हैं जिसमें आपको पल्स के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दिया गया है कि आपके पैसे कब कैसे और क्या करने पर मिलेगा,
सेबी का विंडो 31 जनवरी तक खुला हुआ था और फिर से बंद कर दिया गया तब से अभी 2023 में विंडो दोबारा से ओपन नहीं किया गया जैसे ही विंडो दोबारा ओपन किया जाता है इसके बारे में हम आपको वीडियो के और आर्टिकल के माध्यम से पूर्ण रूप से जानकारी दे देंगे जिस जानकारी को आप फॉलो करके और पल्स के पैसे वापस ले सकते हैं
No comments