Breaking News

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर

गदर 2 का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, तारा सिंह के रोल में छा गए सनी देओल

 Gadar 2 Flim Trailer । गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है,दर्शक बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। सनी देओल की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर फैंस को खूब लगा रहा है। पहले पार्ट में शनि जहां अपनी पत्नी अमीषा पटेल को बचाने पाकिस्तान जाते हैं, वहीं इस बार वह अपने बेटे चरणजीत यानी जीते को बचाने के लिए सरहद पार करेंगे। इस फिल्म के ट्रेलर को बड़े लेवल पर लांच किया गया है. ढोल नगाड़ों के साथ कास्ट का स्वागत किया गया. जहां पर अमीषा पटेल, सनी देओल, उत्कर्ष समेत पूरी स्टार कास्ट की टीम मौजूद थी।

इस फिल्म की कहानी बहुत ही मजेदार बनाई गई खास बात यह है कि जब भारत और पाकिस्तान की बात आती है तो चाहे क्रिकेट मैच हो । या फिल्म हो लोग खूब पसंद करते हैं, और इस फिल्म में सनी देओल अपनी पत्नी और बच्चे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं। वही इस बार वह अपने बेटे को बचाने के लिए सरहद पार करते हैं,इस बार सनी का बेटा एक सैनिक के रूप में है जो उत्कर्ष हैं, गदर के पहले पार्ट में छोटे से दिखने वाले उत्कर्ष अब असल में भी बड़े हो गए हैं। इस फिल्म में इमोशन का पूरा तड़का लगाते हुए इस फिल्म के ट्रेलर ने हर किसी के दिल को छू लिया है, सनी देओल ने इस फिल्म की कास्ट से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है, यही फिल्म की यूएसपी साबित होती दिख रही है इस बात से ज्यादा कनेक्टेड फील कर रहे हैं।

फिल्म ,गदर, 2 में कुछ बदलाव भी किया है ग़दर 1 फिल्म मे सकीना के पिता का किरदार निभाने वाले दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी विलेन की भूमिका निभाई थी। लेकिन इस बार फिल्म में मनीष वाधवा और रोहित चौधरी विलेन के रूप में दिखाई देंगे, दोनों तारा सिंह से भिड़ेंगे और तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत सिंह के लिए इन दोनों दुश्मनो के छक्के छुड़ाते हुए इस फिल्म में नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी फिल्म

फिल्म गदर 2 के बारे में यह फिल्म 11 अगस्त को थियेटर में रिलीज होने वाली है फिल्म में सनी देओल अमीषा पटेल उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर के अलावा कई नए चेहरे दिखने वाले ऐसे में कई दिलचस्प बातें हैं ।
सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म को देखने के लिए लोग इतना प्यार देते हैं, और क्या यह फिल्म दर्शकों ने जैसा सोचा है वैसे ही बनी है दर्शकों के सन पर खरी उतर पाएगी।

#Gadar2 #Gadar2Trailer #Filmgadar2
#sanny #hindifilm #gadar

No comments