UPPCL चेयरमैन एम देवराज का भ्रष्टाचार पर एक्शन जारी
वित्तीय अनियमितता पर अवर अभियंता, लेखाकार बर्खास्त एक अधीक्षण, दो अधिशासी अभियंता समेत 9 पर कार्यवाही
विद्युत उपभोक्ताओं से प्राप्त 53 लाख को निगम में जमा करने के बजाय हेराफेरी का आरोप बलरामपुर के अवर अभियंता संजीव कुमार यादव, लेखाकार एमपी सिंह टर्मिनेटसेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता ललित कुमार की पेंशन से 30% कटौती के आदेश .
सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता रमेश चंद की पेंशन से 50% कटौती के आदेश ,सेवानिवृत्त अभियंता बालकृष्ण को प्रतिकूल प्रविष्टि और दो वेतन वृद्धि रोकी . उपखंड अधिकारी प्रशांत शेखर श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि सहायक अभियंता को मूल वेतन पर डिमोट किया गया सीएम योगी के भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस को लेकर चेयरमैन का एक्शन
No comments