Breaking News

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर

Hindon Flood crisis. हिंडन की बाढ़ से हाहाकार घर कॉलोनियों में घुसा पानी सैकड़ों घर और गाड़ियां डूबी

हिंडन में आई बाढ़ से नोएडा,ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोगों को डराने लगी है, बाढ़ के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। लोगों की गाड़ी और घर दोनों अब डूबने लगे है पुलिस और जिला प्रशासन लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि हैबतपुर, छजारसी, सोरखा,कुलेसरा पुस्ता,के पास बनी कच्ची कॉलोनियों के पास में पानी घुस गया अधकारियों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से बार-बार दी जा रही चेतावनी के बावजूद काफी लोग डूबे क्षेत्र में रह रहे हैं। जिन्हें वहां से निकालकर राहत शिविर में भेजा गया है। हिंडन की बाढ़ से गाजियाबाद नोएडा ग्रेटर नोएडा तीनों शहर प्रभावित हैं । ग्रेटर नोएडा में यमुना और हिंडन में बाढ़ के कारण हालात बेकाबू है मंगलवार को बाढ़ ने जहां सूफियाना गांव में 350 से ज्यादा कार को अपनी चपेट में ले लिया।

 वही सेक्टर 143 भी डूब गया 50 से अधिक झुग्गियां पानी में बह गई यहां बने खेल के मैदान में 8 से 10 फीट तक पानी भर गया हालांकि राहत की बात यह रही कि मंगलवार को यमुना वाहन का जलस्तर में गिरावट शुरू हो गई फिर भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है बाढ़ के कारण जिले के लगभग 67 गांव प्रभावित है इसमें यमुना से 35 वा हिंडोन से 14 गांव लगभग प्रभावित हो रहे इंडियन का जलस्तर बढ़ने से ईकोटेक 3 के पास का इलाका जलमग्न हो गया है करीब 300 कार्य डूब गई बताया जा रहा है कि गाड़ियां ओला ड्राइवर को लीज पर दी जाती थी और इसीलिए इकट्ठा खड़ा किया गया था गाड़ियों को हटाया जा रहा है बताया जा रहा है कि बाढ़ के कारण लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है।

जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के लिए बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिया बता दे हिंडन यमुना की सहायक नदी यह मुजफ्फरपुर मेरठ बागपत गाजियाबाद नोएडा ग्रेटर नोएडा से होते हुए दिल्ली से कुछ दूरी पर यमुना में मिल जाती है ।हिंडन के बढ़ते जलस्तर के कारण छजारसी हैबतपुर और बहलोलपुर समेत कई अन्य गांव के कच्चे कालोनियों में पानी घुस गया इस वजह से कालोनियों में बिजली की आपूर्ति बिल्कुल बंद कर दी गई है।

 यही नहीं बिजली विभाग के अधिकारी डूब क्षेत्र का निरीक्षण करके जायजा ले रहे हैं ताकि जिन क्षेत्रों में पानी आने की आशंका है वहां सप्लाई बंद की जाए फिलहाल 500 से अधिक घरों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है सभी स्थानों पर एक एक टीम में निगरानी कर रही है विद्युत निगम के मुख्य अभियंता राजीव मोहन ने हिंडन नदी के जल स्तर बढ़ने के साथ बहलोलपुर गांव के साथ-साथ जो भी तमाम कच्ची कॉलोनियों में पानी घुसने के साथ इन इलाकों के बिजली काटने के निर्देश दिए गए हैं,

No comments