Kawar Yatra 2023: रुड़की में डाक कांवड़ के भागम भाग में 5 लोगो की मौत अलग अलग हादसे में 50 से ज्यादा घायल
सावन का महीना चारो तरफ शिव का जय जय कार
डाक कावड़ की भागमभाग में अलग-अलग जगहों पर कई हादसे हुए इस हादसे में लगभग 50 लोगों के घायल होने की सूचना मिली, पुलिस ने उन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती भी करवाया, जहां उनका उपचार हो रहा है,
शुक्रवार रात बाइक और अन्य वाहन के टक्कर के कारण कई लोग घायल हुए थे, चारों तरफ कांवड़ियों कितना भीड़ है कि बाईपास और हाईवे पर जाम लगा रहता है, भीड़भाड़ और तेज रफ्तार के वाहन हादसे के कारण बने हैं, अलग-अलग जगह हुए हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि जानकारी के अनुसार 50 लोग घायल हुए हैं, पुलिस ने घायलों को रुड़की सिबिल अस्पताल में भर्ती करवाया है, जबकि कई लोग अस्पताल में भी एडमिट कराए गए, एसपी देहात एके सिंह ने बताया कि अलग-अलग जगहों में हादसे हुए हैं
,इस हादसे में अमित कुमार दिल्ली के,चेतन निवासी नोएडा के, हनी निवासी सहारनपुर, हरीराम निवासी दिल्ली,और मोहित निवासी कुरुक्षेत्र की हादसे में मौत हो चुकी है,मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है,साथ ही सबका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
कावड़ की भागमभाग में बाईपास पर अचानक आग लग गई।जिससे बाईपास पर अफरातफरी मच गई,बाईपास से गुजर रहे
कांवरियों ने मिलकर आग बुझाई ।जिसके बात लोगो को कुछ राहत मिली।।
No comments