Breaking News

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर

अपने वोट के लिए मणिपुर का इस्तेमाल कर रही है भाजपा, अखिलेश यादव

 मणिपुर के घटना को लेकर के सियासी बवाल जबरदस्त तरीके से जारी है ,इस बीच सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक बड़ा बयान दिया है,जिसको लेकर चर्चा और तेज हो गई है। विपक्षी दल के सभी नेता केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर लगातार निशाना साधते नजर आ रहे हैं, राज्य और केंद्र में दोनों जगह पर ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ह। इन सब के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है।


अखिलेश यादव ने साफ तरीके से कहा है कि भारतीय जनता पार्टी वोट के लिए मणिपुर का इस्तेमाल कर रही है। मणिपुर के घटना को लेकर संसद में संग्राम मचा हुआ है। विपक्षी के सभी दल कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर मणिपुर के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेता दावा कर रहे हैं कि आप सदन में आइए हम मणिपुर के मुद्दे पर ही बात करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले पर अपना विरोध व्यक्त किया और कहा है 
कि दोषियों पर कठिन से कठिन और कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। उधर अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसा नहीं है कि मणिपुर में जो कुछ भी हुआ है वह देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पता ना हो। हकीकत यह है कि आर एस एस की नफरत की राजनीति और भारतीय जनता पार्टी की वोट की राजनीति झगड़े लड़ाई और लोगों के बीच आपसी मतभेद पैदा कर रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें वोट कैसे मिले इस बारे में वह लगातार मणिपुर का इस्तेमाल कर रहे हैं। उसका परिणाम हुआ कि कई लोगों की जान चली गई। ना जाने कितने लोगों को घर छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से दोनों महिलाओं को घुमाया गया इसस शर्मनाक कुछ भी नहीं है अखिलेश यादव।

No comments