ग्रेटर नोएडा में हिंडन नदी का जल स्तर बढ़ने से लोगो को बाढ़ का डर सताने लगा
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में हिंडन नदी का जलस्तर रात से ही लगातार बढ़ता जा रहा है यहां के लोगों में डर का माहौल बना हुआ कि कहीं ऐसा तो नहीं कि दिल्ली जैसे यहां भी बाढ़ का भयानक रूप देखने को मिले,
हिंडन नदी में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है और जो भाव है वह पानी का तेज होता जा रहा है सुबह से लगातार देखने को मिल रहा है कि जलस्तर बढ़ता जाता है आपको बता दें कि,ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ओल्ड हैबतपुर के बीच से हिंडन नदी गई हुई है। जलस्तर बढ़ते देख और लोगों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है ,जानकारी मिल रही है कि कई घरों में पानी पहुंच गया है और ग्रामीण लोगों ने बताया कि पुलिस ने आज सुबह ही,पुलिस आ करके जगह-जगह पर जो नदी के आसपास बने हुए घर हैं उनमें नोटिस लगाकर गई है । और पुलिस सबको बता कर गई है कि इसके आसपास न जाए क्योंकि जल स्तर बढ़ रहा है और पानी बहाव तेज हो रहा है।
यमुना का जलस्तर फिर से आज दोबारा बढ़ने के कारण आसपास के जो भी नदिया नाले जुड़े हुए हैं उनमें फिर से पानी छोड़ने की जो जानकारी मिल रही है, बताया जा रहा है कि जो दिल्ली के आसपास नदी और नाले में पानी छोड़ दिया गया है, क्योंकि यमुना का जलस्तर सुबह से fir बढ़ा हुआ है, और जिसके कारण ग्रेटर नोएडा में भी बाढ़ जैसे हालात जो हैं उत्पन्न हो रहे हैं ,अब देखना यह है कि इसमें प्रशासन क्या कुछ करता है और प्रशासन इन सब चीजों को रोकने के लिए कितना जल्द active होता है ।
Note, ग्रेटर नोएडा के हिंडन नदी में अभी जल स्तर सिर्फ बढ़ा हुआ है , कृपया करके अफवाहों पर ध्यान बिल्कुल ना दे।
No comments